अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपए, जानिए कब

img

लखनऊ ।। महाचुनाव-2019 में बसपा और रालोद के साथ साझेदारी कर के सपा ने आज 4 अप्रैल को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस दौरान सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी नजर आए।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमने इस बार अमीर को अमीर और गरीब को गरीब बनाने से रोकने के लिए सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन का रास्ता निकाला है।

पढ़िए-अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ना ‘निरहुआ’ को पड़ा भारी, इस भोजपुरी गीत ने उड़ाई बीजेपी की नींद!

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र में समाजवादी पेंशन योजना के अतंर्गत जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को 3000 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सपा मुख्यालय में घोषणा पत्र जारी करते हुए इसे विजन डॉक्यूमेंट बताया।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सेना में अहीर रेजिमेंट बने। उन्होंने कहा कि यूपी ने कई प्रधानमंत्री दिये हैं। अगर यूपी से इस बार भी कोई पीएम बनेगा तो मुझे बड़ी खुशी होगी। जिस सवाल को BJP उठा रही है वो बता दे कि आतंकवादी को जहाज में बैठाकर किसने छोड़ा था।

बच्चे पढ़ाई में बहुत पैसे खर्च करते हैं लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिलती है। BJP को कोई जानकरी नहीं, सिर्फ लोगों को धोखा देना आता है। हमने जो काम किया वही हमारी विश्वसनीयता है। अखिलेश यादव ने कहा कि बिना प्राइमरी एजुकेशन को ठीक किये कुछ सही नहीं हो सकता। देश में जीएसटी लागू होने से व्यापारियों का नुकसान हुआ है।

फोटो- फाइल

Related News