लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- पकौड़े बेचने…

img

उत्तर प्रदेश ।। यूपी के पूर्व सीएम एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश की जनता को आगाह किया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पछाड़ने में कामयाब नहीं होने की दशा में सबको पकौड़े बेचने पर मजबूर होना पड़ सकता है।

अखिलेश

खबर के अनुसार, सामाजिक न्याय एवं प्रजातंत्र बचाओ देश बचाओ साइकिल रैली के मौके पर सैफई पंडाल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि 2019 हमारे आपके लिए अच्छा है लेकिन इस संसदीय चुनाव में हम आप कामयाब नहीं हुए तो ढूंढ लेना एक नाली और कढ़ाई जिस पर पकौडे़ बनाने का काम मिलकर करेंगे। पीएम कहते हैं कि नाली से गैस निकलती है, जो लोगों को रोजगार देती है।

पढ़िए- मुलायम का नाम लेकर शिवपाल ने दिखाए बागी तेवर, कहा- सपा अपने मूल…

उन्होंने आगे कहा कि यहां से शुरू हुई यह यात्रा अब रूकने वाली नहीं है। यह यात्रा दिल्ली तक जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ना केवल देश के लोकतंत्र को खतरे में डाल रही है बल्कि इसको खत्म करने में जुट गई है। इसलिए हमारी यह यात्रा लोकतंत्र को बचाने की यात्रा है।

फोटो- फाइल

Related News