राहुल के पीएम बनने को लेकर अखिलेश यादव ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा…

img

लखनऊ ।। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम बनने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तंज भी कसा है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज राहुल गांधी के पीएम बनने के सवाल को टाल गए। उन्होंने कहा कि अभी इस बात पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। देश के प्रधानमंत्री के नाम पर फैसला तो लोकसभा चुनाव के बाद ही हो सकेगा। अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

पढ़िए- मुलायम सिंह यादव की इस सीट से चुनाव लड़े सकते है अखिलेश यादव, पार्टी में खुशी की लहर

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बारे में कांग्रेस के अध्यक्ष क्या कहते हैं, इस पर मुझे कुछ भी नहीं बोलना है। अखिलेश यादव ने मेरठ के मवाना में पुलिस के साथ भिड़ंत में मारे गए नरेंद्र गूर्जर का मुद्दा उठाते हुए पीडि़त परिवार को सरकार की ओर से कम से कम 5 लाख रुपया का मुआवजा देने की मांग की।

पढ़िए- कैराना-नूरपुर उपचुनाव : सपा कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, बीजेपी के उड़ें होश

उन्होंने मोदी सरकार में तंज कसते हुए कहा कि सरकार की मदद से यूपी में प्रस्तावित डिफेंस कॉरिडोर पर भी सवाल उठाये और कहा कि इसके नाम पर भाजपा सरकार जनता को केवल ठगा जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर सरकार का महज एक चुनावी जुमला है।

फोटोः फाइल

Related News