अभीः अभीः सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- लोकसभा चुनाव…

img

लखनऊ ।। यूपी के पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीटों के बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा और बसपा के बीच सीटों के बंटवारे पर फिलहाल कोई बात नहीं हुई है और इस बारे में ‘उचित समय‘ पर विचार-विमर्श किया जाएगा। अखिलेश का यह बयान उन खबरों के बीच आया है, जिनमें कहा जा रहा है कि बसपा प्रदेश की 80 लोकसभा में से 40 सीटें अपने लिए मांग रही है।

पढ़िए- भाई शिवपाल ने मुलायम और अखिलेश यादव से की ये बड़ी अपील, कहा नेताजी और…

उन्होंने आगे बताया कि सीटों के बंटवारे पर बातचीत के दौरान ही फैसला लिया जाएगा। हम उचित समय पर बात करेंगे। सीटों के बंटवारे के बारे में जो भी खबरें हैं, वे सिर्फ अखबारों में ही हैं, जमीन पर नहीं। उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे पर हमने अभी तक कोई बात नहीं की है। मगर हम समाजवादियों का दिल बहुत बड़ा है।

पढ़िए- सपा-बसपा के गठबंधन को मिली मजबूती, शिवपाल सिंह यादव इस चुनाव में कर सकते हैं प्रचार

आपको बता दें कि पिछले महीने मार्च में हुए गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में बसपा ने समाजवादी पार्टी का समर्थन किया था। इसके अलावा राज्यसभा व विधान परिषद चुनाव में भी दोनों दल करीब आए। कर्नाटक में सीएम कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में अखिलेश व बसपा अध्यक्ष मायावती पहली बार एक मंच पर नजर आए थे। जिससे भाजपा कुनबे हड़कं मच गया था।

फोटोः फाइल

Related News