अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, इन दो राज्यों में भाजपा को होगा लाभ

img

उत्तर प्रदेश।। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सपा के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र नागर ने राज्यसभा से इस्तीफा देने से पश्चिमी यूपी में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को बडा झटका लगा है।

सुरेंद्र नागर ने बीजेपी पार्टी में शामिल होने की चर्चा की है। बताया जा रहा है कि अगले दो से तीन दिन में वे बीजेपी में शामिल हो जाएंगें। इससे न केवल सपा का गौतमवुद्ध नगर से अस्तित्व समापन् हो जाने के कगार पर पहुच् गया है। बल्कि पश्चिमी यूपी में सपा पार्टी के लिए संकट गहरा हो सकता है।

पढ़िए- देशभर में हुए इस सर्वे में केशव मौर्य ने मारी बाजी, इन 21 मंत्रियों में UP के इकलौते मंत्री

बताया जा रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट और गुर्जर मतदाताओं की बडी संख्या है। गौरतलब है कि उनके साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश और गौतमबुद्ध नगर के कई और सपा नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सुरेंन्द्र नागर का गुर्जरों में काफी वजूद माना जाता है। इससे बीजेपी को दिल्ली और हरियाणा में भी फायदा हो सकता है। इन दोनों राज्यों में भी गुर्जर काफी संख्या में हैं।

फोटो- फाइल

Related News