अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- हम मोदी को नहीं, मुद्दे को मुद्दा बनाएंगे

img

लखनऊ ।। कोलकाता में आज विपक्षी एकता की झलक देखने को मिली। सीएम ममता बनर्जी की विपक्षी एकता रैली में लगभग 20 पार्टियों के नेताओं का जमावड़ा दिखा और सबने एक मंच से केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि नए साल में नया प्रधानमंत्री आ जाए तो कितनी खुशी होगी हमें। कभी कभी वे चिढ़ाने के लिए कहते हैं कि इनके पास दूल्हा ज्यादा है। मगर हम कहते हैं कि ठीक है हमारे पास दुल्हे अधिक हैं, मगर जनता जिसे चुनेगी वह ही प्रधानमंत्री बनेगा। इससे पहले भी ऐसी सरकारें बनी हैं। BJP नाम ने देश को निराश कर दिया है।

पढ़िए- अखिलेश यादव से हाथ मिलाने के बाद, मायावती ने बनाई ये रणनीति, BJP के उड़े होश

यह तो अभी कम दलों का गठबंधन है। अभी तो आगे होगा। हमने आपसे सीखा है। आपने गठबंधन की सरकार बनाई तो हमने भी एक खूबसूरत गुलदस्ता बनाने का काम किया है। आपकी 40 पार्टियों के साथ गठबंधन है। हमने गठबंधन का तरीका BJP से ही सीखा है। चुनाव आते-आते BJP CBI और ED से गठबंधन कर रही है और हम लोग जनता की आवाज से गठबंधन कर रहे हैं।

हमारे सहयोगी दलों के मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में BJP को डर लग रहा है। मगर हम जनता से गठबंधन कर रहे हैं। जबसे हम सपा-बसपा मिल गए, उस दिन से BJP में रोज बैठकें हो रही हैं। अगर तमिलनाडु BJP को जीरो दे सकता है तो हम और भी बड़ा झटका दे सकते हैं।

उन्होंने ने कहा कि हमने बहुत काम किया। BJP वाले काम पर वोट नहीं मांगते। वह साजिश करते हैं। आप उनकी साजिशों में न फंसे और उन्हें हराने का काम करें। लोकतंत्र को बचाने के लिए इन बड़े नेताओं ने जो काम किया है, उसके लिए धन्यवाद।

फोटो- फाइल

Related News