अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- बुलेट ट्रेन नहीं, जवानों को बुलेटप्रूफ जैकेट की जरूरत

img

लखनऊ ।। यूपी में पूर्व सीएम एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलवामा अटैक के बाद पीएम मोदी की बुलेट ट्रेन स्कीम को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज देश को बुलेट ट्रेन की जरुरत नहीं है, जवानों के पास बुलेट प्रूफ जैकेट हो ये ज्यादा जरूरी है।

दरअसल, अखिलेश यादव राजधानी लखनऊ में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि सेना पर हो रहे लगातार हमले को लेकर पाक को सबक सिखाया जाना चाहिए और इसके लिए हम सरकार के साथ हैं।

पढ़िए- 2019 चुनाव को लेकर बड़ा उलटफेर, माया-डिंपल और प्रियंका को टक्कर देने के लिए BJP ने उतारा ये चेहरा

इसके बाद अखिलेश ने बुलेट ट्रेन चलाने की योजना पर तंज कसते हुए कहा, ‘आज देश को बुलेट ट्रेन की जरूरत नहीं है, जवानों पर बुलेट प्रूफ जैकेट हो ये ज्यादा जरूरी काम है।’ उन्होंने पुलवामा हमले के बाद खुफिया तंत्र की नाकामी पर भी सवाल खड़े किए।

उन्होंने आगे कहा कि आप जिंदगियों के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकते है। इस समय पूरा देश सुरक्षाबलों के साथ है। साथ ही उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि देश में लोकसभा चुनाव नजदीक है, सीमाओं की सुरक्षा भी जरुरी है ऐसे में सरकार क्या कर रही है? गौरतलब है कि पुलवामा हमले में उत्तर प्रदेश के 12 जवान शहीद हुए थे।

शहीदों के परिजनों को प्रदेश सरकार ने 25-25 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही शहीद जवानों के पैतृक गांव की सड़कों का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा।

फोटो- फाइल

Related News