लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने CM योगी पर साधा निशाना, कहा- मैं उनका चिलम खोजूंगा…

img

उत्तर प्रदेश ।। 2019 लोकसभा चुनाव के नजदीक आते देख सभी राजनीतिक दलों की सरगर्मी तेज हो गई है। सभी नेता विपक्ष पर तंज कसना शुरू कर दिए हैं। अखिलेश यादव ने जनवादी पार्टी के कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर चुटकी ली।

उन्होंने कहा कि BJP वाले मुकबला करना चाहते है तो कर लें। इन लोगों ने हमारा घर खाली कराने का काम किया था, मेरे घर के नल की टोटी खोजने का काम किया था और अब जब हमारी सरकार आएगी तो हम सबसे पहले बाबा का चिलम ढूढंने का काम करेंगे। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि एक नेता पूजा ही करता रह गया और दूसरा काला चश्मा लगाकर आया और मुख्यमंत्री बन गया।

पढ़िए- अखिलेश यादव ने जेल भेजी पुरी टीम, कहा- देख कर बताओ बंद छात्राओं के साथ…

दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए राजनेता अपनी-अपनी सभा में सभी तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी राम मंदिर बनावकर, कभी जीएसटी तो कभी हनुमान जी को दलित बताकर । कहा कि जनवादी पार्टी की रैली में मेरे सरकारी बंगले को खाली करते समय मुझपर नल की टोटी गायब करने का आरोप लगाया गया था। इन सभी आरोप का बदला मैं फिर से सत्ता में आने के बाद लूंगा और बाबा का चिलम ढूढंने का काम करुंगा।

अखिलेश यादव ने कहा की जब उनकी सरकार बनेगी तो इन्हीं BJP सरकार के मंत्रियो के सरकारी बंगले से चिलम को ढूंढेगी और कहा कि चिलम में क्या भर के पिया जाता है ये गाजीपुर वाले बहुत अच्छी तरह से जानते है। तब जा के बदला पूरा होगा।

फोटो- फाइल

Related News