अखिलेश यादव होंगे प्रधानमंत्री पद के नए उम्मीदवार, पोस्टर हुए वायरल

img

लखनऊ ।। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजनीतिक स्टेज सच चुका है। इस कड़ी में लखनऊ की सड़कों पर एक पोस्टर नजर आ रहा है जिसमें अखिलेश यादव की गुणगान के जरिए उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त प्रत्याशी बताया गया है।

सपा-बसपा में जिस दिन गठबंधन का ऐलान हुआ उस वक्त सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया कि क्या वो मायावती को देश के पीएम के तौर पर देखना चाहते हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि नए साल में देश को नया पीएम मिले। उन्होंने पीएम के सवाल पर कूटनीतिक जवाब देते हुए कहा कि अगला पीएम यूपी से होना चाहिए।

लखनऊ की सड़कों पर जो पोस्टर लगा है, उसके नारों पर गौर करने की जरूरत है। पोस्टर में लिखा है कि देश में, प्रदेश में, विश्वास है अखिलेश में चाहिए देश को नया प्रधानमंत्री। अब सवाल ये है कि महागठबंधन की तरफ से पीएम पद के कितने दावेदार हैं।

अभी हाल ही में ममता बनर्जी की कोलकाता रैली के दौरान विपक्ष ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। विपक्ष की तरफ से नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमले किए गए। ये बात अलग है कि शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा था कि एक मंच पर 9 से ज्यादा दावेदार बैठे थे। उन्हें खुद ही नहीं पता है कि देश की कमान कौन संभालेगा।

फोटो- फाइल

Related News