लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव की बल्ले-बल्ले, शिवपाल को लगा तगड़ा झटका

img

लखनऊ ।। लोकसभा इलेक्शन-2019 को लिए रामपुर सीट पर इस बार काफी महत्वपूर्ण मुकाबला होने जा रहा है, क्योंकि BJP ने यहां फिल्म एक्ट्रेस जय प्रदा व सपा ने आजम खान को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस सीट पर कुल 17 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन नामांकन पत्रों की जांच के बाद 5 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हो गए हैं। जिन उम्मीदवारों के नामांकन खारिज हुए हैं, उनमें सबसे अहम नाम शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया से संजय सक्सेना का है। इसके बाद माना जा रहा है कि इसका सीधा फायदा अब सपा उम्मीदवार आजम खान को होगा।

पढि़ए-प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने किया ऐसा ऐलान कि प्रियंका और अखिलेश भी नहीं कर पाएं आज तक ऐसा!

गौरतलब यह है कि रामपुर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में वोटिंग होना है, जिसके लिए गुरुवार तक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। इसके बाद शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों के नामांकन की जांच हुर्इ तो प्रसपा उम्मीदवार संजय सक्सेना समेत 5 उम्मीदवारों के नाम खारिज कर दिए गए। सहायक रिटर्निंग अफसर टांडा घनश्याम त्रिपाठी ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि प्रसपा उम्मीदवार संजय सक्सेना ने महज 4 प्रस्तावक ही दिए, जबकि उन्हें 10 प्रस्तावक देने थे। इसलिए उनका पर्चा खारिज कर दिया गया है।

फोटो- फाइल

Related News