अखिलेश यादव ने संभाली मुलायम की विरासत, BJP के काम नहीं आया दिनेश लाल यादव “निरहुआ” का ग्लैमर

img

उत्तर प्रदेश ।। आजमगढ़ से बाहुबली रमाकांत यादव का टिकट काट फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव “निरहुआ” को मैदान में उतारने का दांव भाजपा पर उल्टा पड़ गया। दिनेश लाल यादव “निरहुआ” का ग्लैमर मतदाताओं को प्रभावित नहीं कर सका और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने न सिर्फ बड़ी जीत हासिल की बल्कि अपने पिता की विरासत संभालने में कामयाब रहे।

वैसे मुख्यमंत्री योगी और भाजपा के लिए राहत की बात ये रही है कि निरहुआ ने रमाकांत यादव से ज्यादा वोट हासिल किया। आपको बता दें कि आजमगढ़ संसदीय सीट पर गठबंधन से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मैदान में उतरे थे जबकि बीजेपी ने फिल्म स्टार निरहुआ को मैदान में उतारा था। इनके अलावा कई दलों व निर्दल के रूप में 13 अन्य उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे थे।

पढि़ए-अभी- अभी- पाकिस्तान से आई पीएम मोदी के लिए एक जबरदस्त खबर, सूचना लगते ही देश में…

सपा को दलित मुस्लिम और यादव मतों की गोलबंदी से बड़ी जीत की उम्मीद थी तो बीजेपी दिनेश लाल यादव “निरहुआ” के ग्लैमर को भुनाना चाहती थी। वहीं पार्टी को डर था कि अखिलेश के मुकाबले अगर बाहुबली रमाकांत यादव को मैदान में उतारा गया तो नाराज सवर्ण विपक्ष के साथ जा सकता है। इसलिए पार्टी ने निरहुआ को मैदान में उतारा था।

दिनेश लाल यादव “निरहुआ” की सभा में जिस तरह की भीड़ आई उसे देख भाजपाइयों को उम्मीद थी कि वे मुलायम सिंह के गढ़ में फिर कमल खिलाने में कामयाब होंगे लेकिन जब EVM खुले तो भाजपा की उम्मीदों पर पानी फिर गया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 621578 वोट हासिल कर जीत दर्ज की जबकि निरहुआ को 361704 वोट मिले। अखिलेश यादव ने निरहुआ को 259874 मतों से पराजित किया।

फोटो- फाइल

Related News