अखिलेश यादव के इस काम से हैरान हुए सपाई, सरकार बनाने की कवायद में जुटा विपक्ष

img

उत्तर प्रदेश ।। लोकसभा इलेक्शन 2019 के एग्जिट पोल आने के बाद यूपी की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। नतीजों से पहले विपक्ष अपनी रणनीति बनाने में जुट गया है। इसी क्रम में आज सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीएसपी अध्यक्ष मायावती से भेंट की है।

एग्जिट पोल के परिणामों के बाद अखिलेश ने माल एवेन्यू स्थित आवास पर मायावती से मुलाकात की है। खबर के अनुसार, राजधानी दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर ये भेंट थी और लगभग एक घंटा 15 मिनट तक दोनों नेताओं की बातचीत चली है।

पढ़िए-सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे, 3 बार से लगातार जीत रहे सांसद को मिलेगी बुरी हार, गठबंधन को सबसे बड़ा झटका

हालांकि, एग्जिट पोल के परिणान भाजपा के लिए राहत भरी खबर लेकर आए हैं। वहीं दूसरी ओर माया-अखिलेश भी मौन हैं। अभी तक दोनों नेताओं ने कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

आपको बता दें कि अखिलेश-मायावती की ये मुलाकात बहुत गुप्त रखी गई और इसकी जानकारी किसी को नहीं दी गई थी। यहां तक कि अखिलेश यादव के मायावती के आवास पर पहुंचने तक किसी को इस मुलाकात की कानोकान खबर नहीं थी। वहीं जब अखिलेश यादव से इस मुलाकात का कारण पूछा गया तो वह मुस्कुराकर सारे प्रश्नों को टाल गए।

अखिलेश ने मीडिया से बात करने से इनकार करते हुए कहा कि मैं बाद में बात करूंगा। हालांकि उनके हाव-भाव से यही लग रहा था कि दोनों नेताओं के बीच एगजिट पोल के परिणामों और 23 मई को नतीजे आने के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा हुई है। सूत्रों के अनुसार, दोनो ही नेता मुलाकात के वक्त उनके साथ और कोई मौजूद नहीं था। जिससे स्पष्ट है कि SP-BSP लोकसभा इलेक्शन के नतीजों से पहले अपनी रणनीति बिल्कुल गुप्त रखना चाहती है।

फोटो- फाइल

Related News