उपचुनाव को लेकर अखिलेश का इस पार्टी से गठबंधन तय, इतनी सीटों पर होगी डील

img

उत्तर प्रदेश ।। BSP प्रमुख से गठबंधन टूटने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक और गठबंधन को मौका दे सकते हैं। लोकसभा इलेक्शन के बाद खाली हुई 13 विधानसभा सीटों पर अखिलेश यादव पूरी मजबूती के साथ उतरना चाहते हैं।

दो दिन पहले हुई सपा कार्यालय में बैठक और सपा संस्थापक के भी इसमें शामिल होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि सपा किसी बडी़ रणनीति पर काम कर रही है।

पढ़िए-अरुण जेटली की पत्नी को देखते ही निकल पड़े सोनिया गांधी के आंसू, बंद लिफाफे में लिखी इतनी गहरी बात कि…

ये अनुमान इसलिए और भी मजबूत हो जाता है क्योंकि Suhaildev Bhartiya samaj Party के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी एका एक उनसे मिलने सपा कार्यालाय पहुंचे। राजभर लोकसभा इलेक्शन के दौरान BJP से नकारे जाने के बाद पहली दफा वह अखिलेश से मिले और लगभग घंटे भर मुलाकात की।

ये मुलाकात योगी के कैबिनेट विस्तार के बाद बढ़ी राजभर की बेचैनी का परिणाम भी माना जा रहा है क्योंकि केबिनेट में BJP विधायक अनिल राजभर का कद बढ़ा दिया गया है। ऐसा कर BJP ने न केवल ओमप्रकाश राजभर की कमी पूरी की है बल्कि राजभर वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश भी की है।

फोटो- फाइल

Related News