आंतिकयों को पाकिस्तान नहीं बल्कि अमेरिका देता है पनाह, पीएम इमरान के इस खुलासे ट्रंप हुए बेचैन

img

लाहौर ।। पाक के पीएम इमरान खान एक के बाद एक नापाक करतूतों को कबूल कर रहा हैं। इमरान खान ने अब कबूल किया है कि 1980 में अफगानिस्‍तान में रूस ;तत्‍कालीन सोवियत संघ के खिलाफ लड़ने के लिए पाक ने जेहादियों को तैयार किया है।

उन्‍हें ट्रेनिंग दी गई है। रूस के अंग्रेजी न्‍यूज चैनल को दिए साछात्कार में इमरान खान ने ये कबूल किया है। इस साछात्कार में इमरान अमेरिका पर भी भड़के है। उन्‍होंने अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि शीतयुद्ध के उस दौर में रूस के खिलाफ पाकिस्‍तान ने अमेरिका की सहायता की है। जेहादियों को रूसियों के खिलाफ लड़ने के लिए ट्रेनिंग दी है। लेकिन इसके बावजूद अब अमेरिका पाक पर आरोप लगा रहा है। पाक पर अब आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है।

पढि़ए-चंद्रयान-2 को लेकर अभी-अभी हुआ सबसे बड़ा खुलासा, चांद पर पहुंचते ही इसलिए टूटा था लैंडर का संपर्क…

अपने साछात्कार में इमरान खान ने कहा है कि यह सोचकर बड़ा अजीब लगता है कि हमने इस समूह का साथ देकर क्‍या पाया है। मुझे लगता है कि पाक को इससे अलग रहना चाहिए । क्योंकि अमेरिका का साथ देकर हमने इन समूहों को पाक के खिलाफ कर लिया है। हमने इस दौरान बड़ी संख्‍या में कुर्बानी दीहै। लगभग हमने 70 हजार लोगों की जिंदगी गंवाई है। साथ ही इससे पाक की अर्थव्यवस्था को 100 अरब डॉलर से ज़्यादा का नुकसान हुआ है।

फोटो- फाइल

Related News