अमित शाह ने किया बड़ा एलान, अब किसानों आय होगी दोगुनी, जानिए कैसे

img

नई दिल्ली ।। देश के उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद अमित शाह की तरफ से दिए गए अल्पकालिक चर्चा के नोटिस को स्वीकार कर लिया है।

जिसके पश्चात उपराष्ट्रपति नायडू ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा करने की अपील की। चर्चा की शुरुआती दौर में अमित शाह ने कहा कि NDA सरकार कृषि को बढ़ावा दे रही है। हमारी सरकार ने किसानों के लिए बहुत काम किया है, कृषि बजट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई है।

पढि़ए- यहां BJP को लगा तगड़ा झटका, कांग्रेस में खुशी की लहर

उन्होंने आगे कहा कि किसानों की आय दोगुनी करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से कृषि करने का श्रेय भारत को जाता है। NDA सरकार की मुक्त व्यापार, मुक्त खेती जनसंघ की नीति रही है।

शाह ने कहा कि सरकार बनाने के साथ ही देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में देश और सरकार की दिशा के बारे में कहा था। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब, किसानों, आदिवासियों और मजदूरों की सरकार देने का वादा किया था और उसी दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है।

फोटोः फाइल

Related News