अन्ना हजारे फिर करेंगे भूख हड़ताल, मोदी सरकार ने किया नाराज़

img

लखनऊ ।। भारत में एक बार फिर लोकपाल बिल का मुद्दा सुर्खियों में आ रहा है। अन्ना हजारे इसको लेकर एक बार फिर से अनशन की तैयारी में है। वह मोदी सरकार को लेकर मायूसी महसूस कर रहे है।

इस मामले में अन्ना हजारे का कहना है कि जब साल 2103 में मोदी सरकार सत्ता में आई थी, उस वक्त उन्हें महसूस हुआ था कि अब सब अच्छा होगा। इसके साथ ही उनकी लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग पूरी होगी।

पढ़िए- अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- हम मोदी को नहीं, मुद्दे को मुद्दा बनाएंगे

हालांकि केंद्र सरकार ने बीते 5 साल में इसके लिए कुछ नहीं किया। ऐसे में अब वह फिर से अनशन करने जा रहे हैं। अन्ना हजारे का कहना है कि वह अब अपने गांव महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि में 30 जनवरी से अनशन शुरू करेंगे।

जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में अन्ना हजारे ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर लोकायुक्त नियुक्त करने की मांग की थी लेकिन फिलहाल इस दिशा में अभी तक कुछ नहीं किया गया।

फोटो- फाइल

Related News