दूसरे टेस्ट के लिए हुआ भारतीय टीम का एलान, इन दिग्गजों को मिला मौका

img

पंजाब ।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया गया है। ये मुकाबला पर्थ के मैदान पर 14 दिसंबर यानि शुक्रवार से खेला जाएगा। इस मैच से एक दिन पहले बीसीसीआइ ने दूसरे टेस्ट के लिए 13 खिलाड़ियों के नाम का एलान किया।

मुरली विजय, लोकेश राहुल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।

पढ़िए- दुसरे टेस्ट मैच को लेकर खुश हैं विराट कोहली, कहा- अगर ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा नहीं किया तो फिर जीतेंगे मैच

13 सदस्यीय टीम में जो खिलाड़ी चुने गए हैं। उनमे एडिलेड में खेले दो खिलाड़ियों के नाम शामिल नहीं है। जिन खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है वो हैं। इस बार रोहित शर्मा और आर. अश्विन का नाम टीम से नदारद है। ये दोनों खिलाड़ी एडिलेड टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। इसी वजह से अश्विन और रोहित का नाम पर्थ टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया है।

चार टेस्ट मैच की इस सीरीज़ में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। भारत ने एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से मात देकर सीरीज़ में ये बढ़त हासिल की थी।

फोटो- फाइल

Related News