सीबीएससी बोर्ड में अंशु सुमन ने हासिल किये 98 प्रतिशत अंक, विश्वकर्मा समाज में ख़ुशी की लहर

img

नालन्दा।। जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर, नालन्दा (बिहार) की कक्षा 10वीं की छात्रा अंशु सुमन (विश्वकर्मा) ने सीबीएससी बोर्ड में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार, क्षेत्र, जनपद के साथ ही समाज का मान बढ़ाया है। अंशु सुमन की सफलता पर विश्वकर्मा समाज में हर्षोउल्लास का माहौल है।

अंशु के पिता अशोक कुमार व्यवसायी हैं और माता साधना कुमारी गृहणी हैं। सभी नालन्दा में ही रहते हैं। अंशु के ताऊजी डाक्टर हैं तो चाचा रूपेश कुमार सुमन उत्तर मध्य रेलवे में महाप्रबंधक के निजी सचिव हैं। अंशु की दो बहन व एक भाई हैं।

परिणाम की जानकारी होते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। अंशु की सफलता पर सभी दोस्तों, नाते-रिश्तेदारों की तरफ से बधाइयों का तांता लगा है।

भगवान श्री विश्वकर्मा एवं उनकी पूजा का महत्व

यूपी करण परिवार की तरफ से अंशु सुमन को हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।

Related News