RRB Group D 2018 की Answer Key जारी, 3 स्टेप्स में ऐसे चेक करें

img

जॉब डेस्क. RRB Group D भर्ती परीक्षा (सीबटी) की उत्तर कुंजी जारी हो गई है। उम्मीदवार अपने आरआरबी की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं।

अगर किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न के उत्तर के प्रति कोई आपत्ति है तो वह उसे ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करवा सकता है। ये आपत्ति 14 जनवरी शाम 5 बजे से 19 जनवरी रात 11:59 बजे तक दर्ज करवाई जा सकेगी।

19 जनवरी के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये का भुगतान करना होगा। अगर आपत्ति सही पाई गई तो पैसे वापस कर दिए जाएंगे अन्यथा नहीं।

आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को प्रश्न का आईडी का जिक्र करना होगा। इसके अलावा अगर किसी ऑप्शन के प्रति कोई आपत्ति है तो उसके लिए भी आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है।

उत्तर कुंजी के लिए नीचे दिए गए आरआरबी वेबसाइट्स के डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

RRB Group D answer key: यूं करें चेक

स्टेप -1 – नीचे दिए लिंक में से अपने आरआरबी के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप -2 – CBT Level-1 CEN-02/2018 e-Call Letter, Exam City, Date & SC/ST Travel Authority संबंधी लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप -3 – अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें। कैप्चा कोड में लिखा टेक्स्ट डालें। लॉग इन करें।

आरआरबी वेबसाइट्स के लिंक->

Ahmedabad,

Patna,

Ajmer,

Allahabad,

Bangalore,

Bhopal.

Bhubaneshwar,

Bilaspur,

Chandigarh,

Chennai,

Gorakhpur.

Guwahati,

Jammu.

Kolkata,

Malda,

Mumbai,

Muzaffarpur, Ranchi,

Secunderabad, Siliguri, Trivendrm

करीब 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने आरआरबी ग्रुप डी की करीब 63000 वैकेंसी के लिए आवेदन किया था। उम्मीदवार लॉग इन कर अपना क्वेश्नर पेपर, अपना उत्तर और आंसर-की (जो ऑप्शन सही होगा उसे ग्रीन मार्क करके देखा जा सकता है) देख सकते हैं।

Related News