इलाहाबाद हाईकोर्ट में इन पदों पर निकली भर्तियां, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

img

डेस्क. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश हायर जूडिशियल सर्विस के लिए 59 पदों पर आवेदन मंगवाए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2018 है। सभी तरह के आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। कुल पदों में से 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें :

हायर जूडिशियल सर्विस, कुल पद: 59
योग्यता: उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से लॉ में बैचलर डिग्री हो। साथ ही वकील के रूप में सात साल का अनुभव होना चाहिए।

वेतनमान: 51,550-63,070 रुपये।

उम्र सीमा: अधिकतम 45 वर्ष।
-उम्र सीमा में छूट का लाभ नियमानुसार मिलेगा।
-ओबीसी,एससी और एसटी श्रेणी के अधिकतम उम्र सीमा में तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया:
-योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के जरिये किया जाएगा।
-प्रारंभिक परीक्षा प्रयागराज (इलाहाबाद) में होगी।
-प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
-इसमें न्यूनतम 45 फीसदी अंक लाने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा।
-कुल रिक्तियों का 20 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा।
-उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट देखें।

आवेदन शुल्क:
-सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के लिए 1000 रुपये।
-एससी एवं एसटी श्रेणी के लिए 750 रुपये।
-अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के लिए 1000 रुपये।
-शुल्क बैंक चालान या डिमांड ड्राफ्ट के जरिये जमा कर सकते हैं।
-संस्थान की वेबसाइट से बैंच चालान का प्रिंट निकालकर एसबीआई की किसी भी शाखा में शुल्क जमा कर सकते हैं।
-डिमांड ड्राफ्ट यूपी एच.जे.एस.रिक्रूटमेंट 2007 के नाम से एसबीआई इलाहाबाद, हाईकोर्ट ब्रांच में भुगतेय होना चाहिए।
-डिमांड ड्राफ्ट 14 दिसंबर 2018 या उससे पहले का बना होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया:
-सबसे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की वेबसाइट http://www.allahabadhighcourt.in पर जाएं।
-वेबसाइट के होम पेज पर सबसे नीचे रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
-यहां क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा जहां लिस्ट ऑफ रिक्रूटमेंट का सेक्शन बना हुआ।
-यहां एडवर्टाइजमेंट डायरेक्ट रिक्रूटमेंट टू द उत्तर प्रदेश हायर जूडिशियल सर्विस 2018 के सामने पीडीएफ आईकॉन पर क्लिक करें।
-ऐसा करने पर पद से जुड़ा विज्ञापन खुल जाएगा।
-इसके बाद विज्ञापन को सावधानी से पढ़ते हुए अपनी योग्यता जांच लें।
-इसके बाद रिक्रूटमेंट पेज पर डायरेक्ट रिक्रूटमेंट टू द उत्तर प्रदेश हायर जूडिशियल सर्विस 2018 के सामने एचटीएमएल आईकॉन पर क्लिक करें।
-ऐसा करने पर ऑनलाइन आवेदन का पेज खुल जहां दिए गए निर्देश के अनुसार आवेदन पत्र भरें।
-आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क भुगतान की जानकारी देने के बाद सब्मिट करने के पहले सावधानी से पढ़ते हुए भरी गई जानकारी जांच लें।
-सब्मिट करने के बाद अंतिम रूप से भरे गए आवेदन का प्रिंट निकालकर रख लें।
-प्रिंटआउट के साथ जरूरी दस्तावेज के साथ इसे तय पते पर भेजना है।
-संबंधित दस्तावेज 03 जनवरी 2019 के पहले तय पते पर पहुंच जाना चाहिए।

सूचना :
-यूपी में वकालत कर रहे उम्मीदवार एवं प्रदेश से बाहर वकालत कर रहे उम्मीदवारों को अलग पते पर दस्तावेज भेजना है।
-उम्मीदवार जिस कोर्ट के तहत कार्यरत हैं वहां के संबंधित अधिकारी से आवेदन फारवर्ड कराकर भेजना है।

महत्वपूर्ण तिथियां :
-ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 14 दिसंबर 2018
-आवेदन का प्रिंटआउट निकालने की अंतिम तिथि : 17 दिसंबर 2018
-प्रिंटआउट और दस्तावेज भेजने की अंतिम तिथि : 03 जनवरी 2019
-प्रारंभिक परीक्षा की तिथि : 03 ‌फरवरी 2019

यहां भजें आवेदन
यूपी में वकालत कर रहे उम्मीदवार यहां भेजें आवेदन
-संबंधित जिले के डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज/ रजिस्ट्रार जनरल, हाईकोर्ट इलाहाबाद/ सीनियर रजिस्ट्रार,लखनऊ बेंच, लखनऊ।

यूपी के बाहर वकालत कर रहे उम्मीदवार यहां भेजें आवेदन
रजिस्ट्रार (सलेक्शन एवं अप्वाइंटमेंट) हाईकोर्ट, इलाहाबाद

Related News