पुलवामा में आर्मी का बड़ा एनकाउंटर, मारा गया मोस्ट वांटेड आतंकी जाकिर मूसा, घाटी में इंटरनेट सेवा बंद

img

नई दिल्ली ।। साउथ कश्मीर के त्राल क्षेत्र में आर्मी ने मोस्ट वॉन्टेड आतंकी जाकिर मूसा को मार गिराया है। आर्मी ने जाकिर मूसा के शव को बरामद कर लिया है। जाकिर आतंकी संगठन अंसार गजवात उल हिंद का चीफ था। सुरक्षा एजेंसियां लंबे वक्त से उसकी तलाश में थी।

खबर के मुताबिक, खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इन दोनों आतंकियों को घेर कर इनसे सरेंडर करने को कहा तो वो सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला करने लगे। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कारवाई की और जाकिर मूसा मारा गया। जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद है।

पढ़िए-अभी- अभी- पाकिस्तान से आई पीएम मोदी के लिए एक जबरदस्त खबर, सूचना लगते ही देश में…

जानकारी के मुताबिक, आर्मी ने जाकिर मूसा को उसी स्थान पर ढेर किया है जहां हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी को ढेर किया था। हाल ही में कश्मीर में तमाम आतंकियों के जनाजे में जाकिर मूसा के नाम के नारे लगने की बात सामने आई थी। आतंक का पोस्टर ब्वॉय बताया जा रहा है कि बुरहान वानी के मारे जाने के बाद मूसा जम्मू कश्मीर का नया पोस्टर ब्वॉय बन गया था।

फोटो- फाइल

Related News