वायुसेना के इस पूर्व पायलट को किया गया अरेस्ट, साथ में मिली ऐसी चीज कि देखकर सबके होश उड़ गए…!

img

नई दिल्ली ।। चाइना ने एक एयर फोर्स के पूर्व अफसर को अरेस्ट कर लिया है। अफसरों ने उसकी तलाशी ली तो उन्होंने एक एयर गन पेलेट बरामद किया है। बताया जा रहा है कि ये अफसर अमेरिका की फेमस मल्टीनेशनल कंपनी ‘फेडेक्स’ के एक पायलट है। सूचना के अनुसार, इस पायलट को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।

खास बात ये है कि मामला उस समय सामने आया है, जब अमेरिका़ की यह कंपनी चीन में जांच के दायरे में है। आपको बता दें कि फेडेक्स पर चीनी कंपनी हुआवेई की डिलिवरी में अनियमितताओं का आरोप है, जिसके कारण उसे जांच का सामना कर रही है। बताया जा रहा है कि एक हफ्ते पहले अमेरिकी एय़र फोर्स के पूर्व पायलट टोड होन को चीनी अफसरों ने अरेस्ट किया था। होन ग्वांगझु में वह एक कमर्शियल फ्लाइट का इतंजार कर रहे थे, तभी उन्हें अरेस्ट किया गया।

पढि़ए-बड़े आतंकी हमले को विफल करने के लिए सीमा पर किया ड्रोन अटैक, एक साथ दांगी कई मिसाइलें, 30 की मौत

इस बारे में फेडेक्स की प्रवक्ता ने मीडिया से बताया,’ग्वांगझू में चीन के अधिकारियों ने हमारे एक पायलट को हिरासत में लिया। इसके बाद उसे छोड़ दिया।’ प्रवक्ता ने भी बताया कि फ्लाइट में सवार होने से पहले पायलट के सामान की तलाशी ली गई थी। पुलिस को उसमें एक संदिग्ध चीज मिली थी।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News