मुख्य कोच बनते ही शास्त्री ने सुलझाई नंबर 4 की गुत्थी, बोले- ये खिलाड़ी है बेहतर विकल्प

img

नई दिल्ली ।। काफी वक्त से टीम इंडिया में चल रही नंबर 4 की परेशानी का समाधान नहीं हो सका है। इसी कारण टीम इंडिया को विश्वकप का खिताब गवाना पड़ा। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया को इसका हल मिल गया है। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन किया।

16 अगस्त के दिन टीम इंडिया के नए मुख्य कोच का ऐलान किया गया। रवि शास्त्री एक बार फिर से भारतीय टीम के मुख्य कोच बन गए हैं। उन्होंने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम श्रेयस अय्यर से नंबर चार पर बल्लेबाजी कराएंगे। इस नंबर पर वेस्टइंडीज के विरुद्ध पंत ने बल्लेबाजी की थी। नंबर पांच पर खेलते हुए अय्यर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दो अर्धशतक लगाए।

पढ़िए-टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का जीजा बनेगा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का बेटा!

उनके प्रदर्शन को देखते हुए टीम प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। आने वाले वनडे मैचों में हम श्रेयस अय्यर को मौका देंगे। कपिल देव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 16 अगस्त के दिन रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया।

टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है। 22 अगस्त से टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड 11 के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला जा रहा है।

फोटो- फाइल

Related News