आशुतोष के आप से इस्तीफे के बाद, कुमार विश्वास ने दिया ये बड़ा बयान

img

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष के इस्तीफा देने और राजनीतिस से संन्यास लेने के बाद पार्टी की गतिविधियों से अलग चल रहे कुमार विश्वास ने ट्वीट करक दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि आजादी मुबारक हो। विश्वास पिछले काफी समय से केजरीवाल से खफा चल रहे हैं।

कुमार विश्वास

आम आदमी पार्टी जिन लोगों से बनी थी वही धीरे-धीरे करके केजरीवाल का साथ छोड़ते जा रहे हैं। आशुतोष ने आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) को इस्तीफा भेज कर खुद को पार्टी से अलग करने की सूचना दे दी है। आशुतोष ने आज ट्वीट कर अपने फैसले की सार्वजनिक घोषणा की।

उन्होंने कहा ‘‘हर यात्रा का अंत अवश्यंभावी है। आप के साथ मेरे खूबसूरत और क्रांतिकारी जुड़ाव का भी अंत हो गया है।’’ आशुतोष ने ट्वीट कर बताया ‘‘मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और पीएसी से इसे स्वीकार करने का अनुरोध किया है।’’ उन्होंने पार्टी से इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा कि यह नितांत निजी कारणों से लिया गया फैसला है। पार्टी की ओर से इस बारे में फिलहाल कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि साल 2015 में दिल्ली में केजरीवाल सरकार के गठन के बाद आप से अलग हुए प्रमुख नेताओं की फेहरिस्त में आशुतोष, चौथा बड़ा नाम हैं। इससे पहले आप के संस्थापक सदस्य योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण और शाजिया इल्मी पार्टी से नाता तोड़ चुके हैं। पूर्व पत्रकार आशुतोष ने साल 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को मिली कामयाबी के फलस्वरूप केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।

Related News