मुस्लिमों के हक को लेकर फिर बोले असदुद्दीन ओवैसी, कहा- भाजपा की सत्ता वापसी…

img

नई दिल्ली ।। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार कहा कि भाजपा के सत्ता में वापस आने से मुसलमानों को डरने की जरुरत नहीं है। जनसभा करते ओवैसी ने कहा कि भारत का संविधान देश के हर नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है। इसलिए मुसलमान भाजपा से ना डरें।

उन्होंने मक्का मस्जिद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान का कानून, संविधान हमें इस बात की इजाजत देता है कि हम अपने धर्म का पालन करें। ओवैसी ने आगे कहा कि जब भारत के प्रधानमंत्री मंदिर जा सकते हैं, किसी गुफा में जा सकते हैं तो हम भी गर्व के साथ मस्जिद जा सकते हैं।

पढ़िएःPM पद की शपथ लेने के अगले दिन ही खुली मोदी सरकार के कार्यकाल की पोल, CSO ने जारी किये आंकड़े

उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई ये समझ रहा है कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री 300 सीटें जीत के, हिंदुस्तान पर मनमानी करेंगे, नहीं हो सकेगा। प्रधानमंत्री से हम कहना चाहते हैं, संविधान का हवाला देकर ओवैसी आपसे लड़ेगा, मुजलिमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा। उन्होंने कहा हिन्दुस्तान को आबाद रखना है, हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे। हम यहां पर बराबर के शहरी हैं, किराएदार नहीं हैं हिस्सेदार रहेंगे।

फोटो- फाइल

Related News