15 अगस्त : अपनी लिस्ट में शामिल करें देशभक्ति के ये सॉंग, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

img

15 अगस्त 2018 को भारत अपना 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। भारत को आजादी दिलाने में कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी। यह दिन सभी भारतीयों के लिए खास है। इस दिन को सभी लोग अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हैं।

15 अगस्त : अपनी लिस्ट में शामिल करें देशभक्ति के ये सॉंग, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

बॉलीवुड ने भी इस आजादी के मायने समझाने के लिए कई देशभक्ति फिल्में पेश की हैं। आजादी और देशभक्ति पर कई ऐसे गाने हैं जिसे सुनने के बाद से देशभक्ति की भावना जाग जाती है। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे गानों से रुबरु कराते हैं जिन्हें आप स्वतंत्रता दिवस पर गुनगुना सकते हैं।

मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ का गाना ‘ऐ वतन मेरे वतन’ हमें देश और आजाद होने के मायने बताता है। इस गाने में आलिया भट्ट यह गाना गाती नजर आ रही हैं।

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म गोल्ड 15 अगस्त 2018 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग बहुत ही मस्त भरा और जोश से भरपूर है। इस गाने को पॉपुलर सिंगर दिलेर मेहंदी ने आवाज दी है। वहीं जावेद अख्तर ने इसे लिखा है और सचिन-जिगर ने कम्पोज किया है।

ए. आर रहमान की एल्बम ‘वंदे मातरम’ का गाना ‘मां तुझे सलाम’ हर तरह आपको देशभक्ति के भाव में बहा ले जाएगा।

https://youtu.be/O2udBlNZI-4

फिल्म ‘रंग दे बसंती (2006)’ का टाइटल सॉन्ग ‘रंग दे बसंती’ सॉन्ग सुनकर हर कोई मस्त हो जाता है। इस गाने को दिलेर मेहंदी ने गाया था।

फिल्म ‘हकीकत’ का गाना ‘कर चले हम फिदा जाने तन साथियों’ को सुनकर अपने वतन पर मर मिटने का भाव जाग जाता है। मोहम्मद रफी की आवाज में गाया गया ये गाना किसी के भी जहन में देशभक्ति का जज़्बा जगा सकता है।

Related News