अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ना ‘निरहुआ’ को पड़ा भारी, इस भोजपुरी गीत ने उड़ाई बीजेपी की नींद!

img

लखनऊ।। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ना भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को भारी पड़ता दिखायी दे रहा है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आजमगढ़ लोकसभा सीट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। निरहुआ के बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर लेने पर खास वर्ग में रोष व्याप्त है।

बीजेपी में आने के बाद तरह-तरह की टिप्पणियों के बीच उनपर लिखा एक भोजपुरी गीत भी तेजी से सोशल-मीडिया पर वायरल हो रहा है। चेतावनी भरे लहजे में निरहुआ के लिए गाये गीत के बोल हैं – ”चांपी गठबंधन त जुड़ाय जईब निरहू।” इस गीत में निरहुआ को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की याद दिलाई गयी है।

https://www.youtube.com/watch?time_continue=222&v=Snn8b1d08aU

इस गाने में बिरहा के अंदाज में निरहुआ को चेतावनी दी गयी है कि गठबंधन आपको पानी-पानी कर देगा। वहीं, सुझाव देते हुए गाया है कि मोदी के चक्कर में ‘निरहू से घूरहू’ बनना पड़ जाएगा।

बता दें कि निरहुआ के बीजेपी में शामिल होने के बाद से यादव जाति के अलावा निरहुआ के वे समर्थक बेहद दुखी और गुस्से में हैं जो सपा अध्यक्ष अखिलेश के भी प्रशंसक हैं। निरहुआ के प्रशंसकों का कहना है कि दिनेशलाल को सपा में ही बने रहना चाहिए था। निरहुआ के लिए बीजेपी सही नहीं है। उधर बीजेपी समर्थकों में इस बात को लेकर खुशी है कि निरहुआ भोजपुरी के सिनेस्टार हैं और अपनी लोकप्रियता के बल पर अखिलेश को पटकनी देकर इतिहास रचेंगे।

खास बात ये है कि ये गाना बिरहा अंदाज में गाया गया है। गाना को सोशल-मीडिया में लगभग हजारों यूजर्स ने शेयर किये हैं। निरहुआ पर प्रहार करता यह गीत बिल्कुल उन्हीं के अंदाज में गाने की कोशिश की गयी है, ताकि गाना का उद्देश्य पूरा हो सके। गीत को आजमगढ़ निवासी आरपी यादव ने लिखा है। वहीं, स्वर भोजपुरी गायक रामकेवल यादव ने दी है। गायक रामकेवल का मानना है कि उन्होंने गीत के माध्यम से निरहुआ को सुझाव दिया है।

ये है गीत की पंक्तियां-

झूठवन के बात पर भुलाई गईल निरहू,
चांपी गठबंधन त जुड़ाय जईब निरहू!
यूपी के विकास अखिलेश भईया कईलें,
बड़ा संयोग से उ त आजमगढ़ में अईलें।
विजयलाल के नकिया कटाय दिहल निरहू,
चांपी गठबंधन त जुड़ाय जईब निरहू!
मोदी के फेरा में मत पड़ भईया,
निरहू से घूरहू तू बन जईब भईया।
मुलायम के नेकिया भुलाय गईल निरहू,
चांपी गठबंधन त जुड़ाय जईब निरहू!

इस भोजपुरी गीत ने दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ की नींद उड़ाकर रख दी है। सूत्रों की मानें तो इस गाने की लोकप्रियता इस हद तक बढ़ गयी है कि उसके आगे निरहुआ के गाने फीके पड़ गए हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों 27 मार्च को दिनेश लाल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशन में बीजेपी की सदस्यता ले ली है। वहीं, इसके बाद भाजपा ने उनको आजमगढ़ लोकसभा सीट पर सपा के अखिलेश यादव के खिलाफ उम्मीदवार बना कर मैदान में उतार दिया है। ऐसे में निरहुआ का एक प्रशंसक वर्ग उनसे बेहद नाराज व गुस्सा में है।

Related News