बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए थे सिर्फ 8 रन, फिर हुआ बड़ा चमत्कार

img

नई दिल्ली ।। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले जा रही एकदिवसीय सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबला काफी रोमांचक हुआ। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के हाथों से जीत छीन कर इतिहास रच डाला।

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 49.3 ओवर में 271 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शिमरॉन हेतमएर ने 93 गेंदों पर 125 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए।

पढ़िए- इंडिया को मिल गया दूसरा विराट कोहली, खेली 304 रनों की रिकॉर्ड पारी

तो वहीं दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद शानदार रही और लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी। 49 ओवर की समाप्ति तक बांग्लादेश टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए। आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए आठ रनों की जरूरत थी और मुशफिकर रहीम 68 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

पढ़िए- इस क्रिकेटर ने लगाया दोहरा शतक, सचिन-विराट को भी छोड़ा पीछे

उसके बाद आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने पूरा पासा ही पासा पलटकर रख दिया। क्रीज पर निगाहें जमा चुके मुसाफिर रहीम को जैसन होल्डर ने पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। इस ओवर में जैसन होल्डर ने सिर्फ चार रन दिए और एक ऐसा विकेट हासिल किया जिसे उन्हें और वेस्टइंडीज की जरूरत थी। वेस्टइंडीज ने इस रोमांचक मुकाबले को मात्र 3 रन के अंतर से अपने नाम कर लिया।

फोटोः फाइल

Related News