बदल गया बैंक खुलने का समय, अब सुबह इतने बजे से भी मिल सकेगा बैंकिंग सेवा

img

उत्तर प्रदेश ।। ग्राहकों की सहूलियत को देखते हुए अब सरकारी BANK सुबह 9 बजे से भी खुलेंगे। हालांकि, जिन स्थानों पर जनता चाहते हैं कि BANKing सर्विस देर तक मिले, वहां पहले की तरह कुछ सरकारी BANK को सुबह 10 बजे या 11 से भी खोलने को विकल्प मिल सकेगा। रिपोर्ट के अनुसार, ये फैसला सभी सरकारी व क्षेत्रीय ग्रामीण BANK पर लागू होगा।

आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय के BANKing डिविजन ने भारत के सरकारी सरकारी बैंकों के खुलने के वक्त को एक समान करने के लिए बीते दस जून को इसपर चर्चा किया था। ये चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई थी। चर्चा में इस बात पर जोर दिया गया कि इन बैंकों के खुलने का वक्त प्रबंधन के आधार पर नहीं, बल्कि जनता की सुविधा के आधार पर तय होना चाहिये। इसी को ध्यान में रखते हुए बैंकों शाखाओं में खुलने के वक्त को तय किया गया।

पढ़िए-सिर्फ 50 रुपए में डाकघर में खुलवाएं बचत खाता, एक साल बाद मिलेंगे 10 हजार रूपए

एक अफसर के अनुसार, इन सरकारी व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के खुलने का वक्त सितंबर माह से अमल में आ जाना चाहिये। उनका कहना है कि इसके लिए सभी शुरुआती कार्य पूरे कियो जा चुके हैं। अब केवल जिला स्तरीय समन्वय समिति तय करेगा कि वे जनता के आधार पर किस वक्त को चुनते हैं।

फोटो- फाइल

Related News