इस वजह से टूथपेस्ट पर बनी होती हैं अलग-अलग रंग की पट्टियां, 90 फीसदी लोग नही जानते इसका मतलब

img

अजब गजब ।। हम सभी हर दिन टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि यह हमारे जीवन का एक हिस्सा है।ऐसे में उससे जुड़ी कई ऐसी जान​कारियां है। जिनके बारे में हमें कुछ पता हैं तो कुछ जानकारी नहीें है। ठीक वैसे ही जैसे कि टूथपेस्ट के ट्रयूब पर बनी अलग अलग रंग की पटिटयां है। जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं। आपने देखा होगा कि ये लाल, हरा, काला और नीले रंग की होती है। तो आइए आज हम जानते हैं इसके बारे में। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कई दफा यह दावा किया गया है कि टूथपेस्ट के ट्रयूब पर बनी नीेली पटटी का मतलब होता है।

वहीं हरी पटटी का मतलब है पूरी तरह से प्राकुतिक। इसी के साथ लाल पटटी का मतलब होता हैं। प्राकृतिक और केमिकल का मिश्रण और नजर आने वाली काली पटटी का मतलब पूरी तरह से केमिकल और यह पूरी जानकारी निराधार और गलत है। इसी के साथ साइंटिफिक अमेरिकन नाम की वेबसाइट की माने तो यह पूरी दुनिया में है जो कुछ भी है। वो तकनीकी रूप से एक केमिकल वाले प्रोडक्ट का तो कोई सवाल उठता ही नहीं है।

जी हॉ दरअसल ये टूथपेस्ट के ट्रयूब पर ​बनी अलग अलग रंग की पटिटयां इंसानों के लिए बेकार हैं और निरर्थक हैं और असल में रंग टंयूब बनाने वाली मशीनों में लगे लाइट सेंसर को सह संकेत देता है कि ट्रयूब किस प्रकार की और किस आकार की बनाई जा सकती है। और इसे सिर्फ लाइट सेंसर ही समझ सकते हैं। ये इंसान नहीं जानता है।

Related News