दूसरे T-20 से पहले कोहली ने इन 2 बड़े खिलाड़ियों को टीम से किया बाहर, इनकी हुई वापसी

img

नई दिल्ली ।। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला रविवार को विशाखापट्टनम में खेला गया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं सीरीज का अंतिम मैच 27 फरवरी को बुधवार के दिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसके बाद 5 वनडे मैच भी होंगे।

इसी बीच बता दें कि सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया में कुछ बदलाव होने की पूरी गुंजाइश है। गौरतलब हो कि पहले ही मुकाबले में कई खिलाड़ियों ने काफी निराशाजनक बल्लेबाजी की और साथ ही गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और परिणामस्वरुप मुकाबला भारत के हाथों से निकल गया।

पढ़िए- पहले T-20 में हार की वजह बने उमेश यादव को लेकर बुमराह ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- कोई दिन…

सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट पर 126 रन बनाए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल कर दिया। पहले मुकाबले में शिखर धवन, विजय शंकर और सिद्धार्थ कौल को आराम दिया गया था।

वहीं अब दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया में दो बदलाव हो सकते हैं। जिसमें पहला विजय शंकर की वापसी और दूसरा सिद्धार्थ कौल। जी हां, बता दें कि अगले मैच में दिनेश कार्तिक के स्थान पर विजय शंकर और उमेश यादव की जगह सिद्धार्थ कौल को टीम में जगह मिल सकती हैं।

पहले T-20 मैच में उमेश यादव ने काफी खराब प्रदर्शन किया था। उन्होंने आखिरी ओवर में 14 रन लुटा दिए और भारत को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से ही क्रिकेट पंडितों का मानना है कि यादव को अगले मैच में बाहर बिठाकर सिद्धार्थ कौल को मौका देना चाहिए। साथ ही सोशल मीडिया पर भी यादव की कड़ी आलोचना हो रही है।

पहले मैच में भारत की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह सबसे सफल रहे जिन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं क्रुणाल पांड्या ने भी काफी किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट चटकाया।

अब देखे जाने वाली बात यही होगी कि क्या भारत दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करके सीरीज में 1-1 की बराबरी कर पाती है या कंगारू टीम यह भी जीत जाती है। यदि ऑस्ट्रेलिया यह भी मुकाबला जीत जाती है तो यह सीरीज उनके नाम हो जायेगी।

फोटो- फाइल

Related News