World Cup से पहले इस खिलाड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा, कैंसर ने लेली जान

img

खेल डेस्क ।। विश्व कप से क्रिकेट जगत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी Con de Lange का निधन हो गया है। वो काफी वक्त से ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे थे। 38 साल के Con de Lange ने शुक्रवार की सुबह अंतिम सांस ली। उनका जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था।

आपको बता दें कि Con de Lange को ब्रेन ट्यूमर साल 2018 में हुआ था और तभी से वो मैदान से बाहर थे। हॉस्पिटल में उनका ट्रीटमेंट चल रहा था। हॉस्पिटल में उनकी सर्जरी, कीमीथेरेपी और रेडिएशन ट्रीटमेंट चल रहा था।

पढ़िए-World Cup में इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को जगह न मिलने पर भड़के फैंस, कहा कुछ ऐसा कि…

उन्होंने साल 2015 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी और अपने करियर में उन्होंने 13 वनडे और 8 टी20 मैच खेले। डी लैंग ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत केप कोबरा के साथ की और फिर 2012 में दो साल के कॉन्ट्रेक्ट पर इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेला। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 183 विकेट हासिल किए थे। वहीं लिस्ट A के मैचों में 149 विकेट लिए थे।

फोटो- फाइल

Related News