जिलाधिकारी बनकर इस जिले में आये और हड़प ली करोड़ों की जमीन, मामला खुला तो मचा हड़कंप!

img

गोरखपुर।। जिले का जिलाधिकारी ही जिले की जमीन कब्जा कर ले तो इसे आप क्या कहेंगें। मामला बस्ती जिले का जहाँ जिलाधिकारी आवास से सटे बेशकीमती बस्ती क्लब को जिले में पूर्व में तैनात रहे दो अफसरों ने अपनी निजी संपत्ति बना ली है। फिलहाल 4 एकड़ में फैले बस्ती क्लब की जमीन और भवन बस्ती के पूर्व जिलाधिकारी अनिल कुमार दमेले और पूर्व जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान के कब्जे में है।

इसका खुलासा कुछ दिन पहले तब हुआ जब क्लब के पीछे सांसद की पहल पर ऑडिटोरियम बनाने के लिये जमीन चिह्नित करने का कार्य शुरू हुआ। वर्तमान जिलाधिकारी सुशील कुमार मौर्य ने क्लब से जुड़े समस्त अभिलेख वर्तमान जिलापूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा से मांगे तो पूरा भेद ही खुल गया। दरअसल यह गड़बड़झाला वर्ष-2016 में हुआ। पहले क्लब के पदाधिकारी पदेन हुआ करते थे।

अब गृहमंत्री के बेटे पंकज सिंह को मिली Whatsapp पर धमकी, कहा 10 लाख…

वर्ष-2016 में क्लब की निष्क्रिय कमेटी को पुनर्गठित कर इसे नया रूप देने के क्रम में तत्कालीन जिलापूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान ने अपने चहेते कारोबारियों को सदस्य बना दिया और गुपचुप तरीके से क्लब का बायलाज बदलकर पदेन की जगह नाम से क्लब की पुनर्गठित कमेटी का गोरखपुर चिटफंड सोसाइटी में पंजीकरण करवा लिया। इस समय पूरन ¨सिंह चौहान बस्ती क्लब के सचिव तो वहीँ आईएएस अनिल कुमार दमेले अध्यक्ष हैं। पूरन सिंह चौहान वर्तमान में शाहजहांपुर के जिलापूर्ति अधिकारी हैं लेकिन इस क्लब का ताला अब भी उनकी ही अनुमति से खुलता और बंद होता है।

मक्का-मदीना के शिवलिंग का ये है सच, वायरल हो रही इस तस्वीर के खुलासे से उडी सबकी नींद

Related News