England की जीत के बाद लोगों के निशाने पर आए बेन स्टोक्स के पिता, वजह जानकर होगी हैरानी

img

नई दिल्ली ।। 2019 World Cup के फाइनल में England की टीम ने न्यूज़ीलैंड को हराकर World Cup का खिताब जीता है। फाइनल मैच में England के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए England की टीम को हार से बचाया था।

बेन स्टोक्स को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया था, लेकिन इस मैच में बेन स्टोक्स के शानदार प्रदर्शन के बाद बेन स्टोक्स के पिता लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल गेर्राड स्टोक्स के पिता मूल रूप से England नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड के हैं।

पढि़ए-विश्वकप-2019: भरे मैदान में कपड़े उतारने लगी महिला, वीडियो बनाने लगे लोग

गेर्राड स्टोक्स न्यूज़ीलैंड की नेशनल रग्बी टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं लेकिन बेन टोकस जब 13 साल के थे तभी गेर्राड स्टोक्स उन्हें लेकर England आ गए थे, जिसके बाद बेन स्टोक्स ने England की ओर से खेलना शुरू किया। बेन स्टोक्स द्वारा England को जीत दिलाने के बाद गेर्राड स्टोक्स न्यूज़ीलैंड छोड़कर England आने के कारण न्यूज़ीलैंड के लोगों के निशाने पर आ गए हैं।

फोटोः फाइल

Related News