सावधान- मौसम विभाग ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में होगी तूफानी बारिश

img

नई दिल्ली ।। पूरे भारत में इन दिनों बरसात ने रफ्तार पकड़ी हुई है। कई राज्य अब भी तूफानी बारिश की चपेट में है। 15 अगस्त के अवसर पर गुरुवार को राजधानी दिल्ली की सुबह अच्छी बारिश के साथ हुई। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3 दिन तक देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश की संभावना है।

मौसम की जानकारी देने वाली संस्था स्काइमेट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के अलावा भी देश के कई क्षेत्रों में इस सप्ताह अच्छा पानी बरसेगा।

पढ़िए-बदल गया बैंक खुलने का समय, अब सुबह इतने बजे से भी मिल सकेगा बैंकिंग सेवा

मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे सप्ताह में देश के लगभग 12 राज्यों में अच्छी बारिश हो सकती है। इनमें गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक के तटीय इलाके, केरल, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, महाराष्ट्र प्रमुख रूप से शामिल हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से शनिवार के बीच केरल में जोरदार बारिश आ सकती है। दरअसल केरल पहले ही से भारी बारिश और बाढ़ के चलते खासा प्रभावित हुआ है। यहां पिछले साल 2018 में भी बारिश ने तांडव मचाया था।

फोटो- फाइल

Related News