फिर बढ़ी आजम खां की मुश्किलें, अब फॉरेस्ट डिपार्टमेंट करेगा कार्यवाई

img

उत्तर प्रदेश।। यूपी में सपा नेता और रामपुर लोकसभा सीट से सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब वह कोसी से सटी अपनी जौहर यूनिवर्सिटी को दी गई सरकारी लीज की जमीन से हजारों खैर के पेड अवैध तरीके से काटने के मामले में फंस गये है। बताया जा रहा है कि आजम खान ने खैर कत्थे के 2173 पेड कटवाए हैं।

दरअसल आजम खान ने जौहर ट्रस्ट के जरिए जौहर यूनिवर्सिटी की 1252 और 1458 नंबर की भूमि को लीज पर लिया था। शर्त यह थी कि इस जमीन पर खडे कत्थे के पेडों को जैसे के तैसे ही रखा जा सकता है। लेकिन जांच में पाया गया कि ये पेड काट दिये गये है। 9 सदस्य टीम ने इसकी जांच करके शासन को पूरे मामले की रिपोर्ट भेजी है। अब फोरिस्ट विभाग इस पर कार्यवाई करेगा।

पढ़िए-मोदी की राह पर चली ममता बनर्जी, कर दिया कुछ ऐसा ही कि अब हर जगह हो रही है चर्चा

अपर जिला अधिकारी जेपी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य में अखिलेश की सरकार के दौरान आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को कोसी की 12 एकड़ से अधिक जमीन लीज पर दी गई थी। आजम की यूनिवर्सिटी को कोसी की जो जमीन लीज पर दी गई, उसमें कत्थे के 2173 पेड़ मौजूद थे। आरोप है कि इन पेड़ों को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कटवा दिया।

अपर जिला अधिकारी जेपी गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में अखिलेश की सरकार के दौरान आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को कोसी की 12 एकड से अधिक जमीन लीज पर दी गई थी। आजम की यूनिवर्सिटी को कोसी की जो जमीन लीज पर दी गई थी। उसमें कत्थे के 2173 पेउ मौजूद थे। आरोप है कि इन पेडों को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कटवा दिया था।

फोटो- फाइल

Related News