इस विमान कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, अब नहीं मिलेगी ये बड़ी सुविधा

img

नेशनल डेस्क ।। प्राइवेट विमान कंपनी जेट एयरवेज बड़ा कदम उठाने जा रही है। दरअसल, वह यात्रियों को वो सुविधा नहीं देगी जो सबसे मुख्य मानी जाती है।

खबर के अनुसार, जेट एयरवेज अब 25 सितंबर से Economy Class वाले यात्रियों को अपनी घरेलू उड़ानों के दौरान फ्री में खाना नहीं देगी। हालांकि, इंटरनेशल यात्रा में Economy Class के यात्रियों को पहले की ही तरह मुफ्त खाना मिलता रहेगा।

पढ़िए- यहां 69 रुपए में मिल रहा पेट्रोल, लोगों ने लगाई लंबी लाइन

आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से यह नया बदलाव 25 September से खरीदे जाने वाले और 28 September के बाद की यात्रा तारीखों वाले टिकटों पर लागू होगा। बताया जा रहा है कि भारी आर्थिक नुकसान से गुजर रही जेट एयरवेज अपनी लागत घटाने और राजस्व बढ़ाने में लगी है। इस वजह से उसने यह फैसला किया है।

फोटो- फाइल

Related News