सुप्रीम कोर्ट में आज कई अहम मामलों की सुनवाई, सबरीमाला को लेकर प्रशासन सतर्क

img

बाबरी मस्जिद मामले में निर्णय देने के बाद, आज सुप्रीम कोर्ट में कई अहम फैसलों का दिन है. आपको बता दें कि आज की सुनवाई के दौरान राफेल विमान सौदे, सबरीमाला विवाद पर दायर की गई पुनर्विचार याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. इसके अलावा उच्चतम न्यायालय आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अवमानना मामले पर भी निर्णय सुनाएगा. पिछले कुछ दिनों में सर्वोच्च अदालत अयोध्या विवाद, कर्नाटक विधायक विवाद और CJI ऑफिस में RTI के मसले पर फैसला सुना चुकी है.

गौरतलब है कि राफेल विमान सौदे, सबरीमाला विवाद पर दायर की गई पुनर्विचार याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. इसके अलावा सर्वोच्च अदालत आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अवमानना मामले पर भी निर्णय सुनाएगा. पिछले कुछ दिनों में सर्वोच्च अदालत अयोध्या विवाद, कर्नाटक विधायक विवाद और CJI ऑफिस में RTI के मसले पर फैसला सुना चुकी है.

वहीं आज सबरीमाला मामले में फैसला आने पर उत्साहित तृप्ति देसाई बोलीं- महिलाओं पर पाबंदी लगाना असंवैधानिक, वहीं भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई ने सबरीमाला पर फैसले से पहले कहा कि अब समय आ गया है कि पुराने रिवाजों को बदला जाए. महिलाओं पर पाबंदी लगाना असंवैधानिक है, गलत परंपरा को जारी नहीं रख सकते हैं. तृप्ति देसाई ने इससे पहले हाजी अली दरगाह, शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के लिए आंदोलन किया है.

हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार आज, 19 मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ

गौरतलब है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अवमानना का मामला चल रहा है, आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान जब सुप्रीम कोर्ट की ओर से राफेल विवाद पर फैसला आया था, तब राहुल गांधी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है कि चौकीदार चोर है.

इसी के बाद भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी और उनपर राजनीति में सुप्रीम कोर्ट का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद आज सर्वोच्च अदालत इसी पर फैसला सुना रही है.

#sabarimala live camera #sabarimala news today Malayalam #abarimala rain news today,

Related News