दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बडे फैसले, बडी रणनीति पर मंथन

img

नई दिल्ली।। पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज मंगलवार को 11 बजें होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित आवास पर रखी गयी है। सूत्रों की मानें तों इस बैठक में कश्मीर के ताजा हालात की समीक्षा की जा सकती है। यही नहीं मोदी सरकार की भावी रणनीति पर विचार कर सकती है। इसके साथ ही कुछ बडी परियोजनाओं को लेकर फैसले लिए जा सकतें हैं।

इस बीच केंद्रीय सूचना प्रयारण एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से पाकिस्तान बेहद घबराया हुआ है। अब केंद्र सरकार जल्द ही गुलाम कश्मीर (PoK) पर भी बडा कदम उठा सकती है। वह हमारे देश का हिस्सा है और उसे भारत में ​मिलाना हमारा काम है। बीजेपी की नई सरकार बने 75 दिन हो गये हैं। इस अवधि में सरकार ने 75 बडे फैसले ले लिए है। ये 75 दिन में सबसे बडा फैसला धारा 370 हटाने का है। जो कांग्रेस सरकार 70 सालों में भी नहीं कर सकी है ।

जावडेकर के बयान से एकबार फिर सियासी सरगर्मी बढ गई हैं। बता दें कि पिछली कैबिनेट की बैठक में धारा 370 को खत्म करने पर फैसला लिया गया था। हालांकि , इसका खुलासा मीडिया में नहीं किया गया था। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह , एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद थे। भारत द्रवारा अनुच्छेद 370 को खत्म करने से बौखलाया पाकिस्तान लद्दाख के पास अपने अग्रणी वायु सैन्य अड्रडे स्कदरू में लडाकू विमानों की तैनाती के साथ ही सैन्य उपकरण भी जमा कर रहा है । भारतीय सेना इस गतिविधि पर चौकस निगाह रख रही है ।

Related News