रोहित मर्डर केस में बड़ा खुलासा: इस वजह से हुई हत्या!

img

उत्तराखंड ।। यूपी और उत्तराखंड के सीएम रहकर रिकॉर्ड कायम कर चुके कांग्रेस के दिवंगत नेता ND तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी (40) की रहस्यमई तरीके से हुई मौत अब खुलासे के नजदीक है।

रोहित के घर में सुबह से चल रही जांच से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि क्राइम ब्रांच को अहम सुराग मिल गया और जल्द ही केस का खुलासा कर देगी। आशंका जताई जा रही है कि रोहित की हत्या में पत्नी अपूर्वा शुक्ला पर 302 और उज्ज्वला और घरेलू सहायकों पर 120 बी की धारा लगे।

पढ़िए-फिल्मी अंदाज में नामांकन करने पहुंचेंगे निरहुआ, ये दिग्गज रहेंगे मौजूद !

इसी बीच एक रिपोर्ट में बताया गया है कि किसी मुलायम वस्तु से उनके मुंह व नाम को दबाया गया, जिससे दम घुटने की वजह से उनकी मौत हुई है। रोहित के गले पर भी निशान पाए गए हैं। इससे बताया जा रहा है कि तकिए से मुंह दबाकर रोहित की हत्या की गई है।

मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने गुरूवार की रात में ही मामले को स्थानीय पुलिस से हटाकर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने रात में ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

फोटो- फाइल

Related News