अभीः अभीः मुन्ना बजरंगी की हत्या को लेकर हुा बड़ा खुलासा, ये 5 पुलिसकर्मी पाए गए दोषी

img

लखनऊ ।। बागपत में हुए बजरंगी हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, इस हत्याकांड की छानबीन में जेलर, डिप्टी जेलर सहित पांच पुलिस अधिकारी दोषी पाए गए हैं।

आपको बता दें कि इस हत्‍याकांड की जांच रिपोर्ट कारागार मुख्यालय को भेज दी है। सभी को चार्जशीट जारी कर तीन सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

पढि़ए- अब यूपी में बालिका गृह में चलता मिला सैक्स रैकेट, 3 गिरफ्तार

इस मामले में ADG कारागार चंद्र प्रकाश का कहना है कि इस मामले में बागपत जिला कारागार के जेलर उदय प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर शिवाजी यादव, SP सिंह के अलावा हेड वार्डर अरजिंदर सिंह व वार्डर माधव कुमार को दोषी माना गया है। इनमें से एसपी सिंह को छोड़कर बाकी सभी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

Photo- File

Related News