अंपायरों की बड़ी गलती, इस वजह से हारी भारतीय टीम, खुलासा होने से…

img

नई दिल्ली ।। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कल सेमीफाइनल मैच खेला गया था और न्यूजीलैंड ने भारत को 221 पर आल OUT कर दिया भारत 18 रन से हार गया जहा पहले न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग कर 239 बनाए थे ये मैच दो दिन तक चला था बारिश की वजह से।

वैसे भारत के लिए ये कोई बड़ा स्कोर बिलकुल नहीं था पर भारत ने अपने बड़े विकेट्स 10 ओवर में ही खो दिए जिसमे रोहित शर्मा,केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली का नाम शामिल है इस वजह से भारत पर कुछ ज्यादा के दूसरे बैट्समैन पर काफी ज्यादा प्रेश र आ गया और भारत सिर्फ 221 रन बना पाया।

पढ़िए-भारतीय टीम के विश्वकप से बाहर होने के बाद रोहित को मिली बड़ी खुशखबरी, जानकर खुश हो जाएंगे आप

वैसे जडेजा और धोनी की पारी को देखकर ऐसा की शायद भारत ये मैच जीत सकता है पर जैसे ही जडेजा का विकेट गया रनो की गति कम हो गई और जब धोनी रन OUT हुए तब मैच पूरी तरह से खत्म हो गया आप कहा सकते है भारत का दिन नहीं था।

वैसे आपको बता दे की मैच के बाद अब अंपायरों की सधारण अंपायरिंग पर भी सवाल उठने लगे लोगो का ऐसा कहाँ है की धोनी के OUT होने का कारण अंपायर ही है जी है जब धोनी 48वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ी 30 गज घेरे के अंदर थे और जब धोनी को रन OUT किया था उस वक्त पहले न्यूजीलैंड के फिल्डिंग में बदलाव हुआ था।

ये ही वजह थी कारण न्यूजीलैंड के 3 ही खिलाड़ी 30 गज के अंदर थे आपको बता दे की अगर अंपायर इस चीज पर ध्यान देते तो वो बाउल नो बाउल होती और धोनी OUT नहीं होते साथ ही एक रन थे साथ साथ एक और बाउल भी खेलने को भी मिलती सोशल मीडिया पर ग्राफिक्स की तस्वीर वायरल हो रही है जिस में आप ये देख सकते है की 30 गज के अंदर 4 प्लेयर थे वैसे अभी तक अधिकारिक पुष्टि कोई नहीं हुई है।

फोटो- फाइल

Related News