काला हिरण मामले में सलमान की सजा को लेकर आई बड़ी खबर, फैन्स को मिली राहत

img

नई दिल्ली ।। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान ने अपने ‘काला हिरण शिकार मामले’ में CJM Court द्वारा सुनाई गई 5 साल की सजा के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अपील की थी। उनकी इस अर्जी लेकर कोर्ट में 22 फरवरी को सुनवाई होनी थी लेकिन अब इसे 3 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।

सन् 1998 से चले आ रहे इस केस में बड़ा फैसला सुनाते हुए अप्रैल, 2018 में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी। PTI द्वारा दी गई थी जानकारी में बताया गया कि कोर्ट की व्यस्तता के चलते सलमान के इस याचिका को लेकर अब सुनवाई टाल दी गई और अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी। इस बात की जानकारी एडवोकेट सुषमा धारा ने दी है।

पढ़िए- पति बोनी कपूर ने ले लिया बड़ा फैसला, श्रीदेवी की इस चहेती चीज़ को करेंगे नीलाम, अब तक लग चुके हैं इतने करोड़

इस संबंध में बिश्नोई समाज ने और सरकार ने अपील करते हुए कोर्ट से अनुरोध किया था कि उन्हें आर्म्स एक्ट केस में भी सजा दी जाए और साथ ही सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को भी इस मामले में सजा दी जाए। केस की सुनवाई डिस्ट्रिक्ट जज चंद्रकुमार सोंगरा करने वाले थे। लेकिन अब इसकी सुनाई 3 अप्रैल को होगी।

फोटो- फाइल

Related News