विवाह का शगुन लेकर जा दो परिवार के 27 लोगों को कार ने कुचल दिया

img

खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें

नई दिल्ली ।। तेज़ गति कार ने NH-75 पर बोड़दा पुल के पास गत शनिवार रात विवाह शगुन पूजा कर रहे 2 परिवारों के 27 लोगों को कुचल दिया और इनमें 6 लोगों की मौत हो गई हैं।

तो वहीं दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आपको बता दें कि कार चक्रधरपुर के ट्रांसपोर्टर प्रदीप अग्रवाल की है। घटना के समय प्रदीप के बेटे सौरव अग्रवाल (चुनमुन) गाड़ी चला रहा और वह नशे में था। हादसे के बाद भाग रहे सौरव को लोगों ने पकड़ लिया व जमकर पिटाई की।

पढ़िए- अभीः अभीः होली से पहले यहां हुआ दर्दनाक रेल हादसा, दर्जनों लोगों की मौत और सैकड़ो घायल

आपको बता दें कि हाटगम्हरिया इलाके के रहने वाले चमन पाट पिंगुवा की शादी साल भर पूर्व गोइलकेरा इलाके के दशमा हेंब्रम के साथ हुई थी। इसकी शगुन पूजा आदिवासियों की प्रथा के अनुसार होना बाकी थी। इसी पूजा के लिए दोनों पक्षों के 27 लोग शनिवार को बोड़दा में जुटे थे।

तभी लाल कलर की काफी तेज रफ्तार कार उन्हें कुचलते हुए निकल गई। 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

पढ़िए- श्रीदेवी प्रकरण मिनट-टू-मिनट: ‘मैं बाथरूम के पास…हलचल सुनाई नहीं… नल चलने की…जोर से आवाज…बोनी कपूर

जिस लाल कलर की कार JH 05 Q 8387 ने पूजा कर रहे लोगो को रौंदा है वह कार चक्रधरपुर के ट्रांसपोर्टर सह बस Honor Association के सदस्य प्रदीप अग्रवाल की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि प्रदीप का बेटा सौर‌व अग्रवाल (चुनमुन) कार चला रहा था और उसने शराब पी रखी थी।

यह भी बताया जा रहा है कि कार के अंदर बियर व शराब की बोतलें थीं, जिसे पुलिस ने मौके पर बरामद कर लिया है। घटना के बाद भाग रहे सौरव को लोगों ने पकड़ लिया व जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस उसे लोगों से छुड़ा कर थाने ले आई।

पढ़िए- टीचर ने मासूम के साथ किया बलात्कार तो पुलिस ने 5 मिनट में कर दिया इंसाफ, जानिए कैसे

इन लोगों की हुई दर्दनाक मौत

  • दिसंबर पाट पिंगुवा
  • सुखलाल हेंब्रम
  • दुर्गा हेंब्रम
  • रासिका पाट पिंगुवा
  • लंकेश्वर पाट पिंगुवा
  • एक की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ»ÓÑéÓñ¬ÓÑÇ ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© Óñ£Óñ┐Óñ▓ÓÑç Óñ«ÓÑçÓñé Óñ╣ÓÑüÓñå Óñ¡Óñ»Óñ¥Óñ¿Óñò ÓñƒÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ¿ Óñ╣Óñ¥ÓñªÓñ©Óñ¥, ÓñªÓÑçÓñûÓñ┐ÓñÅ ÓñÁÓÑÇÓñíÓñ┐Óñ»ÓÑï

Related News