टीम इंडिया के ऐलान के साथ ही युवराज सिंह और सुरेश रैना के फैंस के लिए आई बड़ी खबर, अभी जानिए

img

नई दिल्ली ।। 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु हो रही सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया हैं। BCCI ने दो टी-20 और पांचों वनडे के लिए टीम का एलान कर दिया हैं। इसके साथ ही BCCI और चयनसमिति ने ये साफ संदेश दे दिया है कि अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गई टीम में से ही World Cup टीम मे खेलने वाले खिलाड़ियों का रास्ता साफ होगा।

लेकिन, इस टीम के एलान के साथ ही जो करोड़ों भारतीय फैंस के लिए निराश करने वाली खबर है वो यह है कि अब भारतीय टीम के बड़े स्टार रहे युवराज सिंह अब देश के लिए World Cup खेलते नज़र नहीं आएंगे।

पढ़िए- World Cup से पहले टीम इंडिया को मिल गया हार्दिक पांड्या से भी ज्यादा खतरनाक ऑलराउंडर, जानिए नाम

इतना ही नहीं, उनके अलावा सुरेश रैना, अजिंक्ये रहाणे, आर अश्विन और रविन्द्र जडेजा के लिए World Cup में खेलने का सपना, सपना ही रह जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से शुरु हो रही सीरीज़ World Cup के प्रैक्टिस सेशन के रूप में देखी जा रही हैं।

पढ़िए- शोएब अख्तर ने बताया कोहली से भी बड़ा बल्लेबाज है ये खिलाड़ी, नाम सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

ऐसा भी माना जा रहा है कि इस टीम के लिए चुने गए खिलाड़ी ही मई महीने से शुरु हो रहे World Cup में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। लेकिन, निराश करने वाली बात यही है कि भारत की विश्वविजेता और पुरानी World Cup टीमों का हिस्सा रहे ये स्टार्स अब शायद फिर भारत की जर्सी में ना दिखें।

युवराज सिंह- भारतीय टीम का ये World Cup हीरो लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहा हैं। उन्होंने पिछले 10 डॉमेस्टिक मुकाबलों में भी सिर्फ 274 रन बनाए हैं. अब उनकी फिटनेस भी उस काबिल नहीं दिखती कि वो फिर से भारत के लिए खेल सके।

सुरेश रैना- धोनी की कप्तानी के वक्त भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की जान माने जाने वाले सुरेश रैना को अब भारतीय टीम में मौका ही नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने पिछली 10 घरेलू पारियों में 4 अर्धशतक तो जमाए लेकिन वो पारियां बड़ी नहीं रही और ना ही इस प्रकार की दिखी जिससे उनके लिए वापसी की राह आसान हो।

फोटो- फाइल

Related News