शमी को फंसा रही हसीन जहां, लोगों ने कहा…हसीन बेवजह…बहुत चालाक औरत…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ ।। Indian Cricket Team के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी ने पिछले सप्ताह से अपने पति पर जिन आरोपों की बारिश शुरू की है उसने इस तेज गेंदबाज शमी के लिए मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं।

आपको बता दें कि हसीन जहां की शिकायत के बाद कोलकाता पुलिस पहले ही IPC (Indian Penal Code) की तमाम धाराओं में शमी पर मामला दर्ज कर चुकी है। इसमें घरेलू हिंसा, धोखा व कत्ल की साजिश जैसे मामले भी दर्ज हैं। अब हसीन जहां ने अपने नए बयान में ये बताया है कि इतना कुछ होने के बावजूद आखिर अब तक शमी ने उन्हें तलाक क्यों नहीं दिया है।

पढ़िए- ये महिला हर रोज गिड़गिड़ाकर बनाती है शारीरिक संबंध, वजह जानकर दंग रह जाऐंगे आप

बीते रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए हसीन जहां ने दावा किया कि उन्होंने शमी को फोन पकड़ लिया था इसी वजह से उन्होंने अब तक तलाक नहीं दिया था। हसीन ने कहा कि मैंने उसको बताने की कोशिश की, कि वो अपनी गलती मान ले, मैं बहुत पहले से ये कोशिश कर रही थी। वो अब तक यूपी भाग चुका होता अगर मैंने उसका मोबाइल फोन नहीं पकड़ा होता।

तो वहीं उधर ANI से बातचीत के दौरान शमी ने कहा था कि अगर ये मामला बातचीत से सुलझ सकता है, तो वो इसके लिए तैयार हैं। सिर्फ यही अच्छा होगा उनके व उनकी बेटी के लिए। शमी ने कहा कि अगर इसके लिए अगर उन्हें कोलकाता भी जाना पड़ेगा तो वो इसके लिए भी तैयार हैं जब भी हसीन चाहें।

पढ़िए- धोनी के बाद शमी के समर्थन में आए ससुर, कहा…शमी एक…

आपको बताते चलें कि इस पूरे मामले के सामने आने के बाद Indian Cricket Control Board ने भी शमी पर गाज गिराई थी। Indian Cricket Control Board ने अपने ताजा केन्द्रीय अनुबंध की सूची से शमी का नाम बाहर कर दिया था। इसी बीट जल्द शुरू होने वाले IPL में भी शमी का खेलना मुश्किल हो सकता है क्योंकि उनकी टीम Delhi Daredevils अब इस मामले में BCCI के अगले कदम का इंतजार कर रही है।

इसी बीच शमी के कुछ समर्थकों ने कहा है कि उनकी पत्नी बहुत चालाक और शातिर है। शमी में बेवजह फंसा रही है। लोगों का एक और सवाल है कि आखिर उनकी पत्नी तलाक क्यों लेना चाहती हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñçÓñ© Óñ¼Óñ¥Óññ Óñ¬Óñ░ Óñ¼Óñ┐Óñù Óñ¼ÓÑÇ Óñ¿ÓÑç Óñ¡Óñ¥Óñ░ÓññÓÑÇÓñ» Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ ÓñòÓÑìÓñ░Óñ┐ÓñòÓÑçÓñƒ ÓñƒÓÑÇÓñ« Óñ©ÓÑç Óñ«Óñ¥ÓñéÓñùÓÑÇ Óñ«Óñ¥ÓÑ×ÓÑÇ, ÓñòÓñ╣Óñ¥…

Related News