दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी और इस बड़े नेता को लिखा कहा, गंभीर…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

New Dellhi ।। दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र
मोदी एवं कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को पत्र लिखा है।

आपको बता दें कि सीलिंग के मुद्दे पर समाधान की कोशिशों के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल ने
प्रधानमंत्री मोदी एवं अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है।

पढ़िए- श्रीदेवी की मौत पर विदेश मंत्रालय ने पहली बार दिया बड़ा बयान

पीएम मोदी को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आज कल व्यापारियों की
दुकानें सील की जा रही हैं। ये सभी ईमानदारी से 24 घंटे काम करते हैं और सरकार को
टैक्स देते हैं। इसलिए सरकार को सीलिंग को रोकने के लिए बिल लाना चाहिए।

पीएम मोदी को लिखा लेटर

पढ़िए- ना मोदी, ना योगी, लालू का यह बेटा बनाएगा राम मंदिर, कहा दम है तो रोको

तो वहीं राहुल गांधी को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में छोटे-छोटे व्यापारियों
की दुकानों को सील किया जा रहा है, जिसके कारण लाखों लोग बेरोजगार हो रहे हैं। उन्होंने
आगे लिखा कि इस मुद्दे को संसद में इतने जोरदार तरीके से उठाया जाना चाइए कि सरकार
बिल लाने को मजबूर हो जाये।

 

राहुल को लिखा ये लेटर

आपको बताते चलें कि केजरीवाल ने पत्र के अंत में इस मुद्दे पर समाधान के लिए खुद पीएम
मोदी और राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई है और इसके लिए समय की भी मांग की
है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñòÓÑçÓñ£Óñ░ÓÑÇÓñÁÓñ¥Óñ▓ ÓñòÓÑç ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñ¥Óñ»ÓñòÓÑïÓñé Óñ©ÓÑç Óñ¬ÓÑéÓñøÓÑç ÓñùÓñÅ Óñ¬ÓñÜÓñ¥Óñ© Óñ©ÓñÁÓñ¥Óñ▓, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé Óñ╣ÓÑüÓñê Óñ«Óñ¥Óñ░Óñ¬ÓÑÇÓñƒ ÓñöÓñ░ CCTV Óñ«ÓÑçÓñé…

Related News