सपा-बसपा गठबंधन के बाद अखिलेश यादव ने दिया ये बड़ा बयान, कहा अब दोनों दलों की अब होगी…

img

उत्तर प्रदेश ।। सपा-बसपा के गठबंधन के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा संयुक्त बैठक होने जा रही है। अब हम मिलकर साथ में काम करेंगे।

यूपी में बसपा के साथ महागठबंधन की तैयारियों में लगी सपा मतदाताओं को साधने के लिए बसपा संग रणनीति बनाने जा रही है। अभी हाल ही में सपा के अलग-अलग संगठनों की लखनऊ में हुई एक के बाद एक कई मीटिंग में इसका खुलासा हुआ है।

पढ़िए- मुलायम का नाम लेकर शिवपाल ने दिखाए बागी तेवर, कहा- सपा अपने मूल…

उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां हमारे महागठबंधन में दरार डालने के लिए कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सोशल मीडिया सहित और दूसरे तरीकों से दलित, यादव और मुसलमानों के बीच दरार डालने की कोशिश करेगी।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए सपा-बसपा के लोगों की जिलेवार टीम बनाई जाएंगी। ये टीम उसका प्रमाण के साथ खंडन करने के साथ ही झगड़े आदि की सूचना मिलते ही मौके पर भी पहुंचेगी। सपा के आईटी एक्सपर्ट सोशल मीडिया के बारे में विरोधी पार्टियों की पैतरेंबाजी से बचने के गुर बताए।

पढ़िए- शिवपाल यादव ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- पार्टी में नेताजी…

सूत्रों के मुताबिक, सपा की मुख्य विंग के साथ ही समाजवादी छात्रसभा, लोहिया वाहिनी आदि की बैठक बुलाई गई थी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बैठक को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश दिए।

फोटो- फाइल

Related News