पूर्व केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, बोले- मेरे रहते 19 सर्जिकल स्ट्राइक हुई, हमने कभी ढिंढ़ोरा नहीं पीटा

img

नई दिल्ली ।। पुलवामा अटैक के बाद इंडियन एयर फोर्स पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर बदला ले चुकी है। इस एयर स्ट्राइक में आतंकी ठिकाने तो तबाह हुए ही साथ ही कई आतंकी और ISI एजेंट के मारे जाने की भी खबर है।

हालांकि विपक्ष इन दिनों मुद्दों को लेकर सत्ताधारी बीजेपी को घेर रहा है। कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष मोदी सरकार पर आतंकी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर राजनीति करने का आरोप लगा रहा है। इस कड़ी में अब नया बयान पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दिया है। जितेंद्र सिंह ने कहा मेरे समय में 19 सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी।

पढ़िए- अभिनंदन के लौटते ही हिंदुस्तान उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम, अब पूरी तरह कंगाल हो जाएगा पाकिस्तान

कांग्रेस के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जितेंद्र सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा। सिंह ने कहा कि मेरे समय में भी 19 सर्जिकल स्ट्राइक हुई। मैं खुद इस विभाग का राज्यमंत्री रहा हूं। लेकिन हमने कभी ढिंढोरा नहीं पीटा। सिंह ने कहा कि बीजेपी पुलवामा हमले को भी राजनीति से जोड़ रही है। जो काम सेना कर रही है उसके बारे में भी बीजेपी प्रवक्ता बयान देकर लोगों को धर्म व जाति के नाम पर वोट लेने के लिए बहका रहे हैं।

पूर्व रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में मेरे राज्यमंत्री रहने के दौरान जब भी सर्जिकल स्ट्राइक्स हुए हमने इसकी वाहवाही नहीं लूटी। बीजेपी सरकार वोट के लिए कुछ भी कर सकती है। सिंह ने कहा कि बीजेपी नेताओं को यह सब बात छोड़कर लोगों को 5 साल में कराए गए कार्यों का हिसाब देना चाहिए। अब जनता को बीजेपी सरकार पर विश्वास नहीं है।

फोटो- फाइल

Related News