CBSE के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब नहीं देनी पड़ेगी ये परीक्षा

img

उत्तर प्रदेश ।। CBSE की तरफ से बारवीं बोर्ड का अर्थशा और दसवीं बोर्ड का गणित का पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दिया गया था। इसके साथ ही परीक्षा दोबारा करवाने का फैसला किया गया। लेकिन अब खबर है कि यह परीक्षा दोबारा नहीं होगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का गणित की परीक्षा दोबारा नहीं होगी। आपको बता दें कि CBSE के एक सूत्र ने यह जानकारी दी है और बताया जा रहा है कि CBSE इसकी आधिकारिक एलान आज कर सकती है।

पढ़िए- IAS के इंटरव्यू में पूछा गया कि किस सिचुएशन में लड़का 20 से 25 मिनट में थक जाता है, तो लड़की ने दिया ये जवाब…

अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, एक अफसर ने कहा है कि यह फैसला आंसरशीट के मूल्यांकन और विश्लेषण करने के बाद लिया गया है। जिसमें लीक का कोई प्रभाव नहीं पाया गया है। यह खबर 1.7 मिलियन स्टूडेंट्स के लिए एक राहत भरी खबर हो सकती है, जिन्होंने 28 March को परीक्षा दी थी।

पढ़िए- बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप भी हैं 10वीं पास तो यहां करें सरकारी नौकरी

गौरतलब यह है कि बोर्ड ने जब से बारवीं और दसवीं की परीक्षा दोबारा लेने के लिए कहा है तब से बोर्ड को छात्रों और उनके अभिभावकों की ओर से विरोध का सामना करना पड़ रहा था।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñÜÓñ¥ÓñúÓñòÓÑìÓñ» ÓñòÓÑÇ ÓñçÓñ¿ ÓñÜÓñ¥Óñ░ Óñ¼Óñ¥ÓññÓÑïÓñé ÓñòÓñ¥ Óñ░ÓñûÓÑçÓñéÓñùÓÑç ÓñºÓÑìÓñ»Óñ¥Óñ¿ ÓññÓÑï Óñ©Óñ½Óñ▓ÓññÓñ¥ ÓñÜÓÑéÓñ«ÓÑçÓñùÓÑÇ ÓñòÓñªÓñ«

 

Related News